रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश में अपराधियों के हौसले चरम पर है। एक भी दिन बिना क्राइम के नहीं गुज़रता। आज राजधानी से एक और मामला सामने आया है। 3 युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी अनुसार, राजधानी रायपुर के सरोना इलाके में आज 3 युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल चाकू मारने वालों की तरफ से वारदात अंजाम देने का कारण नहीं बताया गया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। घायल युवक को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्यवाही रोज़ाना की तरह जारी है।