बलौदा बाजार। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में ठग लगातार अपना पैर पसार रहे हैं. धोखाधड़ी के तरीके में ठग समय-समय पर बदलाव कर रहे हैं. बलौदा बाजार के गिधौरी में आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर महिला से सोना-चांदी के जेवर की ठगी करने का मामला सामने आया है.

गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम हसुवा की एक वृद्ध महिला को दो युवकों ने आवास योजना के तहत घर दिलाने का बोलकर ठग गए. जानकारी के अनुसार, दोनों ने महिला से आवास योजना के लिए फोटो लेने का कहकर उनके जेवर निकलवा लिए. फिर मौके मिलते ही सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग गए. इसको लेकर जिला पुलिस ने एक खास अलर्ट जारी किए है और लोगों को सावधान रहने को कहा है. जानकारी के अनुसार, ठगों का यह गिरोह खास तौर से उम्र में अधिक लोगों को अपना निशाना बनाता है.

जानकारी के मुताबिक, गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम हसुवा में एक बूढ़ी महिला के घर जाकर दो 35 वर्षीय युवकों ने कहा कि ‘आवास योजना में फोटो लेना है. सोना निकाल दो नहीं तो तुम्हारा आवास योजना स्वीकृत नहीं होगा.’ बोलते हुए वृद्ध महिला के पहने कान के टॉप और गले के मंगल सूत्र को निकालने बोलकर गिलास में रखवा कर फोटो के लिए दूर ले गए. इसके बाद महिला को चकमा देकर जेवर लेकर भाग गए. पुलिस की मानें, तो वर्तमान में इस प्रकार के ठग और चोर बलौदा बाजार क्षेत्र में बहुत सक्रिय हैं. ऐसी घटना इससे पहले जगदलपुर, कोंडागांव, महासमुंद और पिथौरा में भी हो चुकी है. यह गिरोह मुख्य रूप से ऐसे घरों को टारगेट करते हैं, जहां उम्र दराज लोग रहते हैं.

इस घटना के सामने आने के बाद बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने जिले के लोगों को अलर्ट जारी किया है. ठगी से बचने के लिए पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में प्रवेश न करने दें, चाहे वह कितनी भी विश्वसनीय बातें करे. अपने कीमती आभूषण और अन्य मूल्यवान चीजों को सुरक्षित स्थान पर रखें और ऐसे व्यक्तियों के सामने इन्हें न उतारें. आवास योजना या किसी अन्य सरकारी योजना से संबंधित किसी भी काम के लिए केवल अधिकृत सरकारी पोर्टल और सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों से ही संपर्क करें. अगर आपको किसी की संदेहास्पद गतिविधि का आभास हो, तो सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को नंबर +91 94791 90629 पर दें.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.