अंबिकापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के नर्मदापुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील नृत्य का प्रदर्शन किया गया। बाहर से आई युवतियों ने युवाओं, बच्चों के बीच देर रात तक खूब ठुमके लगाए। अब इस कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
मैनपाट की खूबसूरती देश भर में प्रसिद्ध है। वर्ष भर यहां सैलानियों का आना -जाना लगा रहता है। प्राकृतिक खूबसूरती के लिए चर्चित मैनपाट के नर्मदापुर का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में चार-पांच युवतियां द्विअर्थी गानों पर अश्लील नृत्य करती नजर आ रही हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद दुर्गोत्सव समिति ने आयोजन से खुद को पृथक कर लिया है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस आयोजन से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह आयोजन किसने करवाया इस संबंध में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह पूरा आयोजन नर्मदापुर दुर्गा पंडाल के पास ही स्थित मिनी स्टेडियम में चार अक्टूबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर हुआ। यहां युवतियों व गायकों को बुलाया गया था।
कार्यक्रम में भक्ति गीतों की प्रस्तुति होनी थी, लेकिन यहां अश्लील गाने व नृत्य प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम देखने स्थानीय से लेकर आस-पास के कई गांवों के युवा से लेकर बुजुर्ग तक पहुंचे थे। उन्होंने भी मंच पर नृत्य कर रहीं युवतियों के साथ खूब ठुमके लगाए। वीडियो प्रसारित होने के बाद आयोजन समिति भी निशाने पर है। मामले में नर्मदापुर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा यह आयोजन नहीं कराया गया है। जिसने भी आयोजन कराया है, उससे उनका कोई लेना-देना भी नहीं है।