ग्वालियर। कुणाल सिंह ठाकुर। ग्वालियर से 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जब पीड़िता की मां शिकायत करने थाने गई तो थाना प्रभारी द्वारा उसे थप्पड़ मारा गया जिससे वो जमीन पर गिर गई।
मिली जानकारी अनुसार, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ किया गया। छात्रा से 2 दिन पहले छेड़छाड़ किया गया था। जब पीड़िता की मां थाने में शिकायत करने पहुंची तब हजीरा थाना प्रभारी द्वारा उन्हें जोड़ से थप्पड़ जड़ दिया गया, जिससे वो जमीन पर गिर गई। थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आ चूका है।