पेंड्रा। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्रेमी जोड़े की लोश खेत में लटकती मिली. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश पेड़ से नीचे उतारी.
पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सरपंच ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. लड़के के भाई का भी कुछ दिनों पहले मर्डर हुआ है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लाशें देखने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत नेवसा के आश्रित गांव मंदरवानी का है. पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को सूचना मिली कि गांव के खेत में लड़के-लड़की की लाशें लटक रही हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाशों को नीते उतारा. पुलिस ने आसपास छानबीन के बाद पंचनाम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों न आत्महत्या क्यों की. मामले की जांच चल रही है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद चीजें और भी स्पष्ट होंगी.
एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि प्रेमी जोड़े ने 13-14 अक्टूबर की रात एक साथ यह कदम उठाया है. लड़का और लड़की रात को घर से खाना खाने के बाद किसी को बिना बताए चले गए थे. वे जब घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में निकले. लेकिन, उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह गांववालों ने परिजनों को उनकी आत्महत्या की जानकारी दी. नेवसा गांव के खेत के पास पेड़ पर दोनों की लाशें लटकती हुई दिखाई दीं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. दूसरी ओर, ग्राम पंचायत नेवसा की सरपंच ममता पैकरा ने बताया कि दोनों के बीच के बीच प्रेम प्रसंग का तो नहीं पता, लेकिन, कुछ दिनों पहले लड़के के भाई का मर्डर जरूर हुआ था.