रायगढ़/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। जहां स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। मामले में पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार युवती और तीन युवक शामिल है। गिरफ्तार लड़कियां में दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की है। वहीं युवक रायगढ़ के कोतरा रोड इलाके के है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक में लोटस स्पा सेंटर है। उड़ीसा के बरगढ़ की रहने वाली महिला इसका संचालन करती है। पुलिस को यहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम ने गुरुवार रात दबिश दी। इस दौरान 3 युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए।
पकड़े गए युवतियां बड़े शहरों से :
संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उन पर धारा 109 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। रेड में पकड़े गए युवकों का नाम अंकित रेखानी, अजय मिश्रा व हहद हसन है। वहीं चार युवतियों में दो युवतियां दार्जिलिंग व एक पश्चिम बंगाल की है। मूलतः उड़ीसा के बरगढ़ की रहने वाली स्पा सेंटर की संचालिका पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सभी को आज एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।