कुरुद। गुलशन कुमार। ग्राम परखंदा में धड़ल्ले से ईट भट्टा के ठेकदारों द्वारा लगानी से लगे हुए घास जमीन में जहां वन विभाग के द्वारा शीशम झाड़ लगा हुआ है उसी को उखाड़ कर ईट पकाते है। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार का उचित कार्यवाही नहीं करते है।
ग्राम परखंदा के सरपंच को बुलाने पर नहीं आया इससे यह साबित होता है कि ग्राम के ही मुखिया से इन सब ठेकदारों को संरक्षण दिया जा रहा है और साथ में पेड़ो की कटाई भी कर दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और साथ में आए हुए जेसीबी को रोककर रखा गया है और साथ में वन विभाग को सूचना दिया गया है।
इसी प्रकार ग्राम परखंदा में अवैध रेत खनन। धड़ल्ले से जारी है जिसके 19/10/2024 ग्रामीणों के द्वारा 5 भरे हुए ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जिससे कुरूद थाना में ले जा कर खड़ा किया गया।
लेकिन माइनिंग के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। ग्रामीण नरेंद्र ढीडी द्वारा THE MEDIA POINT के पत्रकार से बात करते हुए बताया कि गांव के नागरिक देवेंद साहू द्वारा 100 रुपए अवैध वसूली की गया है जिसके शिकायत कलेक्टर एसडीएम थाना में भी सूचना दिया गया है।