रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है। बताया जा रहा है कि बम होने की सूचना के बाद विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के अनुसार, विमान नागपुर से कोलकाता जा रहा था। इसी दौरान विमान पर बम की धमकी की सूचना मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई। हालांकि विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रायपुर पुलिस के मुताबिक, फ्लाइट नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। विमान उड़ने के बाद बीच रास्ते में धमकी मिली की विमान में बम है। जिसके बाद डायवर्ट करके विमान को रायपुर में उतारा गया। लगभग आधें घंटे से विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ी हुई है और सभी यात्रियों को उतार कर जांच की जा रही है। जांच करने के बाद विमान को रायपुर एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा। फिलहाल किस माध्यम से सूचना मिली है इसकी आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि केंद्र की अनुमति के बाद ही इसकी सूचना दी जाएगी।