बिलासपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रायपुर-बिलासपुर रोड पर सरगांव क्षेत्र के ग्राम किरना के पहले बुखारी पेट्रोल पंप के पास सड़क पर उड़ रहे डस्ट (धूल) के कारण बाइक पर सवार युवकों को ट्रेलर दिखाई नहीं दिया। इससे बाइक पर सवार युवक तेज रफ्तार ट्रेलर के पहियों के बीच आ गए।
दो पहियों के बीच फंसे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस युवकों की पहचान कर ली है और स्वजन को भी सूचना दे दी है।