गरियाबंद। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले तैनात किए गए नए एसपी निखिल राखेचा ने ज्वाइन करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने सोमवार देर रात जिले के 26 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया. इनमें एक एएसआई, 6 प्रधान आरक्षक, 18 आरक्षक और 1 डीसीपी रैंक का अधिकारी शामिल हैं.
गरियाबंद जिले के नए एसपी निखिल राखेचा ने देर रात जारी आदेश में कुल 26 पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि नए एसपी राखेचा ने जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के काम में कसावट लाने के लिए ट्रांसफर का आदेश जारी किया है.


गौरतलब है 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा छत्तीसगढ़ कैडर के ही आईपीएस अधिकारी हैं. मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले निखिल राखेचा पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं. गरियाबंद से पहले नारायणपुर और सुकमा के एडिशनल एसपी रहे राखेचा सुकमा जिले में नक्सल ऑपरेशन के पद पर आसीन थे.