रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। शहर के सभी 70 वार्डों में सफाई और टैंकर से पेयजल आपूर्ति का काम ठप्प हो गया है। प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। थाना टिकरापारा के बगल यार्ड में गाड़ियां खड़ी कर एकत्रित हो गए हैं।
इसके पीछे कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। समझा जा रहा है कि किसी एक ड्राइवर के साथ विवाद के बाद सभी ने काम बंद कर दिया है। वेतन का भी विवाद होने की खबर दी गई है।