रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला गया हैं. दरअसल बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का प्रभाव बरकरार जिससे दक्षिण छत्तीसगढ़ में फेंगल का असर अब भी जारी है। ऐसे में उत्तर छत्तीसगढ़ में पारा लुढ़क गया है। वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर में 9.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक यहां पर बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड का दौर जारी रहने वाला है। इसके अलावा चार से 5 डिग्री पारा गिरने की भी संभावना बनी हुई है। वहीं राजधानी की बात करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान19 डिग्री, पेंड्रा रोड में 13.4 बिलासपुर में 18 और दुर्ग में 17.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।