रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंड करेंगे। जहां से फिर बस्तर के लिए रवाना होंगे।इस दौरान शाह बस्तर में आयोजित किए गए पुलिस अवार्ड कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह रायपुर आएंगे जहां पर 16 दिसंबर को रायपुर में मंत्रियों कि अहम बैठक लेंगे। वहीं इस बैठक के बाद 16 दिसंबर की रात को ही वापद दिल्ली रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक पहले अमित शाह का दौरा 13 दिसंबर को तय किया गया था.