रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्रवाई आज हंगामेदार हो सकती है, क्योंकि विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों ने अपनी 6 मांगों को लेकर मोर्चा खोला है।
मिली जानकारी के अनुसार निगम के कर्मचारियों ने प्रशासन के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन ट्रेज़री माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए। वहीं, उनकी एक और मांग है कि नगरी निकायों में अन्य विभाग की तरह ओल्ड पेंशन योजना लागू किया जाना चाहिए।
बताया गया कि निगम कर्मचारी सुबह 11 बजे अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 बजे नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान निगम कार्यालय में पूरा कामकाज ठप्प रहेगा। बता दें कि निगम के कर्मचारी पिछले करीब दो हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।