दिल्ली। कुणाल सिंह ठाकुर। दिल्ली आ रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के लिए रवाना हुई एयर इंडिया के एक विमान के बीच हवा में तकीनीकी खराबी की वजह से इंजन बंद होने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट 2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सूत्रों का कहना है कि विमान कुछ समय तक बेंगलुरु शहर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद करीब एक घंटे बाद वापस लौट आया.

एयर इंडिया ने कुछ नहीं कहा :
एक अन्य सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “यह घटना परसों की है. हमारे पास कोई तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.” उन्होंने यह भी बताया कि इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना को लेकर एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान जारी नहीं की गई है. सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट 2820 को बेंगलुरु से शाम 5.45 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन इसने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) से शाम 7.09 बजे उड़ान भरी. लेकिन यह हवा में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद रात 8:11 बजे बेंगलुरु वापस लौट आई.

एयरपोर्ट पर 3 घंटे अटका रहा विमान :
विमान में सवार एक यात्री ने घटना के बारे में बताया, “एक घंटे की अफरातफरी के बाद, फ्लाइट सुरक्षित रूप से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर वापस आ गई. सेफ लैंडिंग कराने के लिए हम कैप्टन का धन्यवाद करते हैं. सुरक्षा कर्मचारी भी इस दौरान हाई अलर्ट पर थे.” एयरपोर्ट पर ही विमान करीब 3 घंटे तक रूका रहा. फिर देर रात करीब 11.47 बजे केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसे रवाना किया गया और कल सोमवार (6 जनवरी) तड़के सुबह 2.02 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया. एयर इंडिया के A320 नियो प्लेन CFM लीप इंजन द्वारा संचालित होता है. जबकि अन्य एयरलाइन्स द्वारा ए320 नियो प्लेन में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) इंजन के विपरीत, सीएफएम लीप इंजन को अहम तकनीकी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.