रायपुर। डेस्क। द मीडिया पॉइंट। ठंड में राहत दिलाने वाले तमाम प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स रिवील हो चुकी हैं। इलेक्ट्रिक हीटिंग बैग, जो कि ठंड की सबसे बड़ी जरूरत हैं, वे भी आपको औने-पौने भाव पर मिलने जा रहे हैं। ये दर्द से ही राहत नहीं दिलाते, बल्कि इनसे आप सुकूनभरी गरमाहट भी पा सकते हैं।
Electric Heating Pad की खास बात ये है कि कुछ ही मिनटों में रेडी टू यूज हो जाते हैं और लंबे समय तक गरमाहट बनाए रखते हैं। ऐसे में आपको पानी खौलाकर उसे वाटर बैग में भरकर सेंकने वाली लंबी प्रक्रिया से राहत मिल जाती है। ये यूज करने में सेफ होते हैं और सालों साल खराब नहीं होते। बुजुर्गों के लिए ये ज्यादा राहतवाले होते हैं, जिन्हें जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है। इनकी सेंकाई से उन्हें काफी आराम मिलता है। महिलाओं को पीरियड के दर्द से भी ये राहत दिला सकते हैं। इन्हें गर्म करने में ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं होती।
Amazon Great Republic Day Sale में ये इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड 85% तक के डिस्काउंट पर ऑफर किए जा रहे हैं। इनको खरीदने के लिए अगर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, तो 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट और EMI ट्रांजैक्शन पर भी 10% तक की छूट का ऑफर मिल सकता है। बायर्स ने भी इन्हें काफी हाई रेटिंग दी है।