जांजगीर चांपा। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिला स्थित अकलतरा के बनाहिल गांव में चल रही पानी की समस्या के चलते यहां के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं। इन ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में बिलासपुर, पामगढ़ और अकलतरा के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया है। ऐसे में चक्का जाम से वाहनों के पहिए थम गए है। जिससे यहां पर लंबी जाम लग गई है। लेकिन इस मामले को लेकर अब तक जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।