रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी में आज ओवर हेड टैंक की शील्ट सफाई के चलते पानी टंकी में सफ्लाई प्रभावित रहेगी। जिससे सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद कैमिकल ट्रीटमेंट, शील्ट सफाई और पेंटिंग का कार्य के साथ-साथ सभी चैंबरों की भी सफाई की जाएगी। ऐसे में इस सफाई कार्य की वजह से रायपुरा ओवर हेड टैंक से आज शाम को जल आपूर्ति प्रभावित होने की आंशिक है। वहीं रायपुर के अन्य इलाकों में ओवर हेड टंकियों से जल आपूर्ति व्यवस्था बनी रहेगी।