बालोद। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिल से एक खबर सामने आई है। जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराने के बार वह दोबारा पेड़ पर जाकर टकरा गई। इस हादसे के दौरान कार में सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसके पति और तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम :
इस घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। ये पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जब देर रात कार में सवार होकर महिला अपने पति और बच्ची के साथ लाटाबोड़ से घोठिया की तरह आ रही थी।
इलाज के लिए राजनांदगांव रेफर :
इसी बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर सबसे पहले अज्ञात वाहन से टकराकर फिर सीधे पेड़ पर टकरा गई। जिसके चलते इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। और कार में सवार तीन साल के साथ उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर इन दोनों को इलाज करने के लिए अस्पताल भेजा गया। बतादें कि बच्ची की हालत गंभीर होने के चलते उसे आगे की इलाज के राजनांदगांव रेफर कर दिया है।