बीजापुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। दरअसल इन नक्सलियों ने ग्रामीणों में अपनी दहशत बनाए रखने के लिए गद्दारी का आरोप लगते हुए एक निर्दोष ग्रामीण को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की है। सूत्रों के मुताबिक ये पूरी घटना ग्राम केशामुंडी की बताई जा रही है।

नक्सलियों ने जारी किया पर्चा :
जब 26 जनवरी की रात एक ग्रामीण भदरू सोढ़ी, पिता हिडमा (41) के घर पर नक्सली घुस गए। इस बीच बड़ी ही बेरहमी से उन्होंने कुल्हाड़ी से वार कर भदरू सोढ़ी की हत्या की है। इस घटना के बाद नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के द्वारा पर्चा जारी किया जिसे मौके पर से बरामद किया गया है। इस पर्चे पर नक्सलियों ने भदरू सोढ़ी पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए लिखा है कि ‘सलवा जुड़ूम में वह काम करता था।’