रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ ही राजधानी रायपुर के रामकुंड में पिछले 25 सालों से छत्तीसगढ़ युवामंच द्वारा बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के बीच खेल भावना को जगाते हुए आपसी सामंजस्य बनाना है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सुबह से ही रामकुंड में खेल-कूद का आयोजन किया गया, इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन किया, इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ युवामंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड के पार्षद दीपक जयवाल उपस्थित हुए। कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ युवामंच के अध्यक्ष हरीश ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, उमेश वर्मा, अनुराग वर्मा, प्रतीक ठाकुर, हरीश ठाकुर, जय निषाद, कमल साहू, मोहित साहू, तरुण साहू व कॉलोनी के सभी महिलाओं ने अपना योगदान दिया।