रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो गई है। रायपुर में कार्यकर्ता आधी रात तक टिकट का इंतजार करते रहे थे। और आखिर कार लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने पार्षदों सूची जारी कर दी है। कई सीटिंग पार्षदों की टिकट कट गई और इस बार नए चेहरों को मौका मिला है। जारी किए गए सूची के मुताबिक एजाज ढेबर को पं. भगवतीचरण शुक्ल वार्ड से टिकट मिला तो श्रीकुमार मेनन को रामकृष्ण परमहंस वार्ड में टिकट मिली है।
टिकट कटने से नाराज सीटिंग पार्षद :
वहीं दूसरी और कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची के बाद घमासान मचा गया है। दो सीटिंग पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी है। पार्टी से स्टीफे के बाद बंटी होरा, जितेंद्र अग्रवाल इस बार चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे। इसके अलावा महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया है। जिसके चलते कांग्रेस के कुछ और सीटिंग पार्षद टिकट कटने से नाराज हो गए हैं।
सक्रीय पार्षद ने कहा पार्टी को अलविदा :
जानकारी के मुताबिक ये सिलसिला कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची आने के बाद बवाल शुरू हुआ है। कांग्रेस के सक्रीय पार्षद रहे बंटी होरा पहले शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद थे। जिन्होंने अब पार्टी को अलविदा कह दिया है। इससे पहले उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया हैंडल पर नाराजगी जताई थी। और ट्वीट करते हुए लिखा कि, मेरा तेरा पार्टी को मेरा अलविदा।