कांकेर। कुणाल सिंह ठाकुर। रविवार को जिला कांकेर-नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थी। अभियान के दौरान दोपहर 12:30 बजे लगभग से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुआ।

इस मुठभेड़ के बाद घटना स्थल में सर्च करने पर 1 वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव और 1 नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। मृत नक्सली कैडर की पहचान की जा रही है l सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में अभी गस्त-सर्चिंग अभियान जारी है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.