रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के चुनावी लहर में नेताओं के अंदर गजब का जोश देखने को मिल रहा है। इस चुनावी दौर में नेता, मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक सभी दौड़भाग में लगे है। लेकिन इस जोश में वे सत्ता का दुरूपयोग भी करते नजर आ रहे है।

ताजा मामला राजधानी के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से लगे भाटागांव क्षेत्र से सामने आया है। यहां ट्रैफिक नियमों को ताक में रखकर रायपुर ग्रामीण विधायक की गाड़ी रॉंग साइड से भाटागांव बाजार क्षेत्र तरफ जा रही थी, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लग गया और आवागमन करने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही की उम्मीद तो की नहीं जा सकती, लेकिन सत्ताधारी सरकार को इस विषय में चिंतन जरूर करना चाहिए।
