रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। राज्य में 108 इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराने वाली जय अंबे एजेंसी के कार्यालय में आयकर के आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों ने दबिश दी है। आईटी अफसर वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिलने पर जय अंबे में सर्वे करने बुधवार दोपहर को पहुंचे थे, जहां अफसरों ने छह घंटे से ज्यादा समय तक 108 सर्विस प्रोवाइडर के संस्थान में दस्तावेजों की पड़ताल की है। आईटी अफसरों की टीम अवंति विहार स्थित जय अंबे के ऑफिस में जांच करने पहुंची थी। 108 सर्विस प्रोवाइडर के यहां सर्वे करने पहुंची आईटी की टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल करने के साथ ही कंम्प्यूटर, लैपटॉप की जांच की है। जानकारी के मुताबिक कई दस्तावेजों को आईटी की टीम जांच करने अपने साथ लेकर गई है।
आईटी टीम ने किया पड़ताल :
सूत्रों के मुताबिक बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जांच करने टीम पहुंची है। आयकर विभाग कार्रवाई के दौरान सभी संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों की बारीकी से जांच कर रहा है। INCOME TAX खर्च बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था, आईटी की टीम ने प्रारंभिक पड़ताल में पाया है कि कंपनी ने अपनी स्थापना लागत और खर्चा को अत्यधिक बढ़ा चढ़ाकर दिखाया था, जो कर देनदारी से बचने के लिए फर्जी बिलिंग के तौर पर उपयोग किया जा रहा था। आश्चर्यजनक रूप से कंपनी किराए की बिल्डिंग में संचालित होने के बावजूद असामान्य रूप से ऊंचे खर्च दर्शा रही थी।
कई कंपनियों में जुड़े डायरेक्टर :
कई कंपनियों में डायरेक्टर जांच में पता चला है कि कंपनी के डायरेक्टर जोगेंद्र सिंह कई कंपनियों में निदेशक के रूप में जुड़े हैं, जिनमें मां मदवारानी कोल बेनेफिशिएशन प्राइवेट लिमिटेड फेसिक फॉजिंग प्राइवेट लिमिटेड, अरंश प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड किंग रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड प्रगति ट्रांसमूचर्स प्राइवेट लिमिटेड जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज (आई) प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, यूनाइटेड इमरजेंसी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और जय अंबे एक्जिजेसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इसी तरह एक अन्य डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह अवकन्न क्लोदिंग प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेज (आई) प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड डिलिजेंस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड यूनाइटेड इमरजेंसी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे एविज जैसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और डिलिजेंस हेल्पिंग हेड फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं।