रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।दरअसल सीबीआई की टीम ने जेल में बंद 15 आरोपियों से जेल में पूछताछ की है। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी CBI ने पूछताछ की है। महादेव सट्टा एप मामले में अब तक दो दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द किए जाने के बाद कोर्ट ने सीबीआई को दो महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करना पड़ेगा।
विशेष अदालत ने दिए निर्देश :
महादेव सट्टा एप को लेकर अलग-अलग थानों में दर्ज प्रकरण के साथ ईओडब्लू से महादेव सट्टा एप से जुड़े सभी तरह के दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके अलावा मामले से जुड़े अफसरों के साथ आरोपियों को सीबीआई के अफसरों ने कार्यालय तलब कर पूछताछ की है। बता दें अब तक दो दर्जन से भी अधिक लोगों से सीबीआई ने अलग-अलग पूछताछ की है। और उनके बयान व दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। इस कार्य के लिए विशेष अदालत ने सीबीआई टीम को विशेष 60 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
कोर्ट में चालान पेश करेगी CBI :
सूत्रों की माने तो महादेव सट्टा एप के आरोपियों से सीबीआई ने नए सिरे से बयान दर्ज कराया है। जिसमें उनके द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों को का मिलान कर रही है। इसमें से जिनके बयान बयान विरोधाभाषी पाए गए उनसे दोबारा बयान लिया गया है। बता दें महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी हैं। और अब जिन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उन्हें फिर से सीबीआई गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश करेगी।