रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस बीच वह मंत्रालय में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री साय ऊर्जा विभाग की बैठक में भी शामिल होंगे, और मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर मंत्री स्तरीय चर्चा करेंगे। इसके अलावा वित्त विभाग के साथ मुख्यमंत्री बजट पर भी चर्चा करेंगे।
विभिन्न विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक :
मिली जानकारी के मुताबिक CM साय आज मंत्रालय में वित्त विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान वह राज्य में दुग्ध उत्पादन और डेयरी विकास से जुड़े मुद्दों पर NDDB यानी ( राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। साथ ही वह ऊर्जा विभाग की बैठक में भी शामिल होंगे जहां पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, पारेषण और बिजली आपूर्ति की स्थिति पर मंथन करेंगे।