रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कुछेक न्यूज़ चैनल/पोर्टल द्वारा आजकल बिना जानकारी के भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। जबकी न्यूज़ चैनल/पोर्टल का कर्त्वय जनता को सच्चाई से रूबरू करवाना है ना कि भ्रामक खबर फैला कर किसी पर जबरन कीचड़ उछालना। ऐसा ही एक मामला क्रेडा विभाग से भी सामने आया है। कुछेक अधिकारीयों की झूठी शिकायत पर एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा भ्रामक खबरों को फैलाया जा रहा है, जिसके खिलाफ अब क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों ने कार्यवाही के लिए आवाज उठाई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, दिनांक 10 फरवरी 2025 को एक न्यूज़ पोर्टल (न्यूज़ टुडे – newstodaychhattisgarh.com) द्वारा एक खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमे कुछेक क्रेडा अधिकारीयों द्वारा की गई झूठी शिकायतों के आधार पर न्यूज़ टुडे द्वारा भ्रामक/गलत खबर को प्रकाशित कर क्रेडा और क्रेडा C.E.O की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।

बता दें, क्रेडा के कुछेक अधिकारीयों द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासन के नियमों के विरुद्ध पदोन्नति का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में क्रेडा द्वारा दस्तावेजों का परिक्षण किया गया, जिसमे पाया गया कि कुछेक अधिकारीयों के दस्तावेज पूरी तरह कूटरचित और गलत है। इसके बाद क्रेडा ने मामले की प्रक्रिया को विचाराधीन किया, जिसपर कुछेक अधिकारीयों ने झूठी शिकायत की और न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ टुडे के साथ मिलकर क्रेडा के खिलाफ भ्रामक खबरों का प्रचार शुरू कर दिया। अब इस मामले में क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों ने न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ टुडे और उक्त कुछेक अधिकारीयों के खिलाफ आज क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए बताया कि :
पदोन्नति से संबंधित कई याचिका न्यायालय में लंबित होने के कारण एवं पूर्व की हुई पदोन्नतियों में कुछ विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने के उददेश्य से नियमों में एवं पदोन्नति दस्तावेजों में छेड़-छाड़कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासन के नियमों के उलट समस्त वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारियों को दरकिनार करते हुए पदोन्नति का प्रयास किया जा रहा था। इस पर क्रेडा में कार्यरत् अन्य अधिकारियों द्वारा शिकायत करने पर (संलग्न छायाप्रति) क्रेडा द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण किया गया एवं पूरी प्रक्रिया को कूट रचित एवं गलत पाते हुए प्रक्रिया को विचाराधीन कर दिया गया।

संदर्भित विषयांतर्गत्त प्रकाशित खबर में लेख किया गया है कि क्रेडा सीई ओ. के खिलाफ क्रेडा के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया गया है, यह भी पूर्णतः असत्य है। हमारे सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा, एक बहुत ही सुलझे हुए एवं कर्तव्यनिष्ट अधिकारी है एवं इनके क्रेडा में सी.ई.ओ. के रूप में आने के बाद से ही क्रेडा के कार्यों की गुणवतता में व्यापक सुधार आया है, जिससे हमें गर्व है कि क्रेडा के हितों के संबंध में कार्य करने वाले अधिकारी के साथ कार्य करने का हमें मौका मिला है। किन्तु एक दूसरा पहलू यह भी है कि सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा के द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण तथा अनियमितताओं रोकने के लिए जो कदम लगातार उठाये जा रहे हैं उनसे एक वर्ग जो कि स्वछन्दतापूर्वक एवं नियमों के बंधन में ना रहकर कार्य करने के आदी हैं, उन्हे बहुत परेशानी हो रही है जिसके कारण ये लगातार विभिन्न माध्यमों से हमारे सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा को और क्रेडा प्रबंधन को उनके द्वारा क्रेडा के हित में किये जा रहे कार्यों को प्रभावित करने की कोशिशें कर रहे हैं।

वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के सूत्रों की बात करें तों भानुप्रताप जो कि वर्तमान में प्रभारी कार्यपालन अभियंता के पद पर एवं जोनल प्रभारी, जोनल कार्यालय दुर्ग के रूप में क्रेडा में कार्यरत् हैं, का नाम प्रमुखता से आ रहा है। महोदय, हम सभी काफी वर्षों से क्रेडा में कार्यरत् हैं एवं भानुप्रताप के कार्यशैली व तौर तरीको से भली-भांति वाकिफ हैं। ये क्रेडा के एक ऐसे अधिकारी हैं जो नियमों के साथ कार्य करने में बिल्कुल भी विश्वास नही रखते हैं। हाल ही में कुछ प्रकरणों में इनकी लापरवाही के कारण इन्हे स्पष्टीकरण संबंधी खबरें भी हमने न्यूज-मीडिया द्वारा प्रकाशित खबरों में पढ़ा है। इस प्रकार के इनके बहुत से प्रकरणों की शिकायतों के बारे में भी लगातार खबरें आती रहती हैं। एवं इनके द्वारा किये गये लापरवाही और गलत ढंग से किये गये कार्यों पर संभावित कार्यवाहियों से बचने के लिए और नियम विरूद्ध कार्यों को दबाने के उद्देश्य से इस प्रकार की (संदर्भमें उललेखित खबरें) पूर्णतः असत्य खबरों का प्रकाशन कराया जा रहा है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं, एवं अपने हस्ताक्षरों से संदर्भ में उल्लेखित गलत खबरों का खंडन करते हैं। हम सभी का आपसे आग्रह है कि उपरोक्त संदर्भित खबरें जो कि पूर्णतः निराधार एवं असत्य हैं, एवं इससे क्रेडा की साख पर प्रतिकूल असर पड़ा है, अतः इन गलत खबरों के प्रकाशन करने वाली न्यूज एजेंसी तथा इस कृत्य में सम्मिलित क्रेडा के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन :

ज्ञापन :

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.