रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की अहम बैठक करेगी। दरअसल लगातार मिल रही चुनावी हार को लेकर कांग्रेस प्रदेश के कार्यालय में बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित करेगी। इस बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। जहां पर वह पार्टी के भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे।