रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। देशभर में रेलवे का विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जिसकी वजह से अब हर महीने 50 से अधिक ट्रेन विभिन्न रूट में रद्द हो रही हैं। बीते मार्च में 60 से अधिक ट्रेनों के रद्द होने से 20 हजार से अधिक यात्रियों को दिक्कत हुई थी, तो वहीं अप्रैल में भी तीसरी व चौथी रेलवे लाइन से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा।

यह कार्य 15 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसके कारण से 24 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसके कारण 8 एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। इसमें गांधीधाम, एलटीटी, पुरी एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेन शामिल है। एक अप्रैल से उप्र और ओडिशा की ओर जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, सबंलपुर रेल मंडल के टिटलागढ़-लखोली एवं टिटलागढ़-सबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इसी तरह लखनऊ रेलवे में दोहरीकरण का काम होगा।

गीतांजली एक्सप्रेस के रद्द होने की तिथि में संशोधन :
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में 11 से 23 अप्रैल के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन को कनेक्टिविटी का कार्य व इस सेक्शन में चौथी लाइन में विद्युतीकृत का कार्य किया जाएगा। इसके चलते पहले रेलवे ने 11 से 24 अप्रैल, 2025 तक मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी की घोषणा की गयी थी, रेल प्रशासन ने इस गाड़ी 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस की रद्द होने की तिथि में संशोधन किया गया है, अब यह गाड़ी दिनांक 13 से 26 अप्रैल, 2025 तक रद्द रहेगी।

इधर नहीं मिल रही कन्फर्म सीट :
इधर, गर्मी के मौसम में लंबी दूरी की अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। खासकर यूपी-बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म सीट पाने के लिए अगले तीन महीने तक मारामारी मची हुई है। अप्रैल, मई और जून में सबसे अधिक शादी-विवाह होने के साथ ही स्कूल, कॉलेज की छुट्टियां होने से परिवार सहित यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। इसके चलते दो महीने पहले से कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट कराने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र में भीड़ बढ़ गई है।

रद्द होने वाली गाड़ियां :
19 अप्रैल को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13 अप्रैल को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी 12145 एलटीटी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 अप्रैल को गाधीधाम से रवाना होने वाली गाडी 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 12994 पूरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 एवं 22 अप्रैल को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 एवं 24 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.