बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले में इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरे में हैं। अपने दौरे में वे अलग-अलग जिलों में जाकर ग्रामो के अंदर आमजनों की समस्याओं का निराकरण कर रहें हैं और जिम्मेदार अधिकारीयों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंप रहें हैं। इसी क्रम में बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम जगन्नाथपुर में भेंट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष ग्राम कोहंगाटोला निवासी चमेली देवदास ने गांव के शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालक की शिकायत की। महिला ने सीएम बघेल को बताया कि गांव के शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालक द्वारा शक्कर में 3 रू अधिक लिया जा रहा है। महिला की शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने तुरंत जांच के निर्देश दिए थे।

सीएम के निर्देशानुसार कलेक्टर के आदेश पर तत्काल खाघ विभाग की टीम ग्राम कोहंगाटोला जांच मे पहुंची। इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों का बयान लिया। प्रथम दृष्टया में शासकीय मुल्य की दुकान का संचालक दोषी पाया गया है, जिसपर खाघ विभाग ने शासकीय उचित मुल्य की दुकान को निरस्त करने का प्रतिवेदन बालोद एसडीएम को सौंप दिया है।