कुरुद। गुलशन कुमार । धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परखंदा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा का परिणाम आ चूका है। इस स्थानीय परीक्षा में कक्षा नवमी का परिणाम 49 प्रतिशत और कक्षा 11वीं का परिणाम 72 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुछ बच्चों ने उत्कृष्ट परिणाम लाए हैं जिनका नाम निम्न हैं :

कक्षा ग्यारहवीं में :
प्रथम कुमारी पायल निषाद / देवनाथ 80.2%
द्वितीय कुमारी पूजा साहू / चोखेलाल 73.8%
तृतीय कुमारी हेमलता यादव/ राधेश्याम 69%
कक्षा नौवीं में :
प्रथम पवन कुमार निषाद / संतोष कुमार 88.67%
द्वितीय कुमारी कोमल देवांगन/ दानेश्वर देवांगन 83.33%
तृतीय कुमारी डॉली / दुलेश्वर साहू 81.33%
बच्चों को पढ़ाने और उनके भविष्य को उज्जवल करने में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। ग्राम परखंदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हीरा राम साहू, वरिष्ठ व्याख्याता प्रवीण कुमार, प्रकाश चंद्राकार, रवींद्र साहू, सूरज प्रकाश डहरे, पोखन कुमार यादव, गोपाल कुमार साहू और समस्त शिक्षक गण के साथ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष तारा साहू, सरपंच माधुरी मोहित कुमार साहू, गजानंद साहू, गिरेंद्र साहू, टीकू साहू, नरेंद्र साहू ने भी बच्चों को आगे बढ़ाने और अच्छे परिणाम लाने में बहुत मदद और मेहनत की है।