कुरुद/धमतरी। गुलशन कुमार। दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर हाई स्कूल प्रांगण परखंदा में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री रविंद्र साहू जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को योग के महत्व को समझाते हुए बताया कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह तनाव और चिंता को भी दूर करता है। योग से ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से योग करें और अपने परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योगासन करके स्वस्थ जीवनशैली का संकल्प लिया। टीचर्स ने बच्चों से कहा करोगे योग, रहोगे निरोग।