बिलासपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। वैसे तो न्यायधानी में रोजाना नए नए कांड होते रहते है, लेकिन फ़िलहाल एक मामला ऐसा आया है जिसमे सरकारी व्यक्ति ने सरकार को ही लाखों रूपए का चूना लगा दिया। जी हाँ, एक अधिकारी शिक्षा विभाग में उच्च पद में बैठे अधिकारीयों के सहयोग से, अपने वेतन से अधिक वेतन उठा रहा था।
दरअसल, समग्र शिक्षा में पदस्थ सहायक कार्यक्रम समन्वयक रामेश्वर जायसवाल ने गलत वेतन फिक्सेशन कराकर सरकार को ही 9.46 लाख रुपए का चूना लगा दिया. आरोपी 13 साल तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर अधिक वेतन उठाता रहा. अब जब मामला सामने आया है, तब जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन से हुए अधिक भुगतान को वसूलने का आदेश जारी किया है. आरोपी के वेतन से 60 माह तक 15 हजार 700 रु की कटौती होगी.