छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री गांव के पास सुबह करीब चार बजे जगदलपुर से रायपुर आ रही बस और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। जबकि छह से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में रायपुर की ओर आ रही थी, तभी सामने से आ रहे डंपर से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।फिलहाल अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है।रायपुर में हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।