मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से दिल दहलाने वाली सनसनीखेज वारदात…! जिला अस्पताल के भीतर एक छात्रा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई…और हैरानी की बात ये कि जब कातिल धारदार हथियार से छात्रा पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था… वहां खड़े लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे…!
किसी ने भी छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की… किसी ने भी हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई…!
इस दर्दनाक मर्डर का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…नरसिंहपुर का जिला अस्पताल इस खौफनाक कत्ल का गवाह बना…जहां कत्ल होते-होते लोग सिर्फ अपने फोन कैमरे में मंजर कैद करते रहे…फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है… लेकिन सवाल यही है कि इंसानियत आखिर कहां चली गई…?