भोपाल से इस वक्त दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है… जहां लिव-इन में रह रही एक युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने कर दी… आरोपी दो रात तक युवती की लाश के पास ही सोता रहा… तेज बदबू उठी तो हत्या का राज खुला …भोपाल की इस खौफनाक वारदात ने एक बार फिर लिव-इन रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं… आरोपी युवक ने अपनी ही प्रेमिका की जान ले ली और फिर दो दिन तक उसकी लाश के पास सोता रहा… पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है… आगे की कार्रवाई जारी है…फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है और पूछताछ जारी है… शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी विवाद के चलते युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी… पुलिस हत्या की वजहों की गहराई से पड़ताल कर रही है… ये मामला भोपाल में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है…