मध्यप्रदेश के जबलपुर में एसिड अटैक की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी में इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने अपनी सहेली पर तेजाब डालकर हमला कर दिया।जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्राओं के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन किसी वजह से पीड़ित छात्रा ने आरोपी छात्रा से दूरी बना ली थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने अपनी सहेली पर तेजाब फेंक दिया।हमले में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।