बलरामपुर से एक बेहद सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है… जहां गागर नदी में एक नाबालिग बालक तेज बहाव के बीच फंस गया। बालक करीब दो घंटे तक नदी के बीच बहाव में फंसा रहा। इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक की जान बचा ली। इस घटना के बाद इलाके में बाढ़ का खतरा और ज्यादा गहरा गया है।बाद में प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रस्सियों और लाइफ जैकेट की मदद से आखिरकार बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।इलाके में नदी का पानी अभी भी खतरे के निशान के करीब है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह नदी के किनारे न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।