भोपाल में तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे की वजह बन गई… सुभाष नगर ब्रिज पर एक अनियंत्रित कार पलट गई… हादसे का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटना के डरावने पल कैद हो गए हैं…हादसे का वीडियो CCTV और मोबाइल कैमरों में कैद हो गया, जिसमें कार हवा में घुमती और पलटती दिख रही है…
हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया…गनीमत रही कि हादसा भीड़भाड़ के वक्त नहीं हुआ, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था…फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है…देखना होगा कि तेज रफ्तार पर लगाम के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है