
रायपुर, कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी को लेकर विवाद सामने आया है। जांजगीर में आयोजित एक जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कथित बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रवक्ता विकास तिवारी ने जांजगीर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
विकास तिवारी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि जनसभा के दौरान झीरम घाटी हत्याकांड का उल्लेख करते हुए जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस और नक्सलियों के बीच कथित संबंधों की बात कही गई। कांग्रेस का कहना है कि इस तरह के बयान राजनीतिक आरोपों को बढ़ावा देने वाले हैं और इससे समाज में भ्रम व तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
PCC प्रवक्ता ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक को भी सौंपी गई है।
इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं, अथवा जांच प्रक्रिया किस स्तर पर है।

