आज से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई… बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ… जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाई.. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले जम्मू आधार शिविर यात्री निवास में विधिवत पूजा-अर्चना की… यात्रा को लेकर शिव भक्तों में गजब का उत्साह दिखा… ढोल नगाड़े डमरू और त्रिशूल लेकर हर हर महादेव के नारे लगाए.. भोलेनाथ के भक्त सभी आतंकी हमलों को दरकिनार कर भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं…