रायपुर के बस स्टैंड इलाके में बीती रात तीन नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।इन युवकों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी और पार्षद बद्री गुप्ता के बैनर और पोस्टर फाड़ दिए और गाली-गलौज करते रहे।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।उनकी कार भी जब्त कर ली गई है और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।“