बिलासपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है…जहां दो नाबालिग बच्चियां रोती-बिलखती हालत में मिलीं…जशपुर से लाई गई इन मासूम बच्चियों को घरेलू काम के नाम पर यहां भेजा गया था…लेकिन यहां उन्हें प्रताड़ना और मारपीट झेलनी पड़ी…चौंकाने वाली बात ये कि काम कराने वाले रिश्तेदार खुद उनका मेहनताना भी खुद रख रहे थे..बच्चियों ने साफ कहा – अब और नहीं सहना, अब नहीं रहना यहां…फिलहाल पुलिस ने दोनों को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया है और मामले की तफ्तीश अब ट्रैफिकिंग एंगल से शुरू कर दी गई है।