छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है…जहां यात्रियों की आड़ में गांजे की तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ है।देर रात पुलिस ने जब कुछ यात्री बसों में दबिश दी, तो वहां से 12 बैग में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि तस्करी के इस नेटवर्क में उड़ीसा के रहने वाले 4 संदिग्ध शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शक के घेरे में हैं।फिलहाल बस को कब्जे में लेकर वाड्रफनगर पुलिस चौकी की टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।