प्रार्थना सभा-यानी शांति, समर्पण और सद्भावना की तस्वीर… लेकिन जब इसी सभा में धर्मांतरण के आरोप लगें, तो मामला गंभीर हो जाता है।बिलासपुर के गीतांजलि सिटी फेस-2 से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शिक्षिका अरुंधति साहू और उनके बेटे साकेत साहू के खिलाफ धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है।शिकायत एक पड़ोसी ने दी थी, जिसने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा था।सरकंडा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब जांच की जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या ये सच में धर्मांतरण की साजिश है, या सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को निशाना बनाया जा रहा है?
POINTS
- बिलासपुर की गीतांजलि सिटी फेस-2 का मामला
- शिक्षिका अरुंधति साहू और बेटे पर FIR
- प्रार्थना सभा में धर्मांतरण की कोशिश का आरोप
- सरकंडा थाना पुलिस ने दर्ज किया केस
- पड़ोसी ने दी थी लिखित शिकायत