बलरामपुर।लगातार हो रही झमाझम बारिश ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एक मासूम की जिंदगी छीन ली। वार्ड क्रमांक 13 में स्थित एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें एक बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।इस हादसे ने लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार प्रशासन को खराब मकानों की जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पॉइंट्स:
- रामानुजगंज वार्ड 13 में कच्चा मकान गिरा
- मलबे में एक बच्ची की मौत, 6 लोग घायल
- सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
- लगातार बारिश से कमजोर हो गया था मकान
- स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
- रामानुजगंज थाना क्षेत्र की घटना