राजधानी रायपुर में गुरुवार रात हुई मूसलधार बारिश ने शहर की स्मार्ट सड़कों की पोल खोल दी। VIP रोड पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। एयरपोर्ट से आने-जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक रूट अपनाना पड़ रहा है।शहर के कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, VIP रोड से लगे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भी शहर से टूट गया है।