छत्तीसगढ़ में सियासी पोस्टर और कार्टून वॉर अब और तेज हो गया है। कांग्रेस के फिल्मी पोस्टर के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कार्टून के जरिए करारा पलटवार किया है। इस बार निशाने पर हैं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल।बीजेपी ने जारी कार्टून में कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है-“यही है कांग्रेस की नीति-भ्रष्टाचार को बढ़ावा दो और आरोपियों के प्रति सहानुभूति रखो।”बीजेपी का यह हमला सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे और उनकी चैतन्य बघेल से मुलाकात को लेकर सामने आया है। पार्टी ने इस मुलाकात को भ्रष्टाचार के आरोपों के प्रति “सहयोग और समर्थन” के रूप में पेश किया है।
पॉइंट्स:
- कांग्रेस के पोस्टर वार का बीजेपी ने कार्टून से दिया जवाब
- सचिन पायलट और चैतन्य बघेल की मुलाकात पर BJP का हमला
- “भ्रष्टाचार को बढ़ावा दो, सहानुभूति रखो” — कार्टून में लिखा तीखा संदेश
- बीजेपी का आरोप — कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है
- छत्तीसगढ़ की राजनीति में विजुअल वार हुआ और भी तेज