छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर पोस्टर वार छिड़ गया है। इस बार कांग्रेस ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा के पोस्टर के सहारे भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है।कांग्रेस ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर एक फिल्मी पोस्टर की तर्ज पर पोस्टर चिपकाए हैं, जिसमें लिखा है “इश्क में बर्बाद होने की इनकी आदत पुरानी है।”
पोस्टर के नीचे लाइन दी गई “देखिए SAI-YAARA सन् 2023 से, आपके सभी नज़दीकी जंगलों में…”
पोस्टर में छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल और भाजपा नेताओं को व्यंग्यात्मक अंदाज में दर्शाया गया है। कांग्रेस का इशारा सरकार की कथित वन नीति, खनन विवादों और जंगल क्षेत्रों के कथित दोहन की ओर माना जा रहा है।यह पोस्टर रायपुर समेत कई जिलों में नजर आया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि यह एक “क्रिएटिव जवाब” है बीजेपी की कथित जनविरोधी नीतियों पर।राजनीतिक गलियारों में इसे आने वाले विधानसभा उपचुनाव और 2028 की तैयारी के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।